Delhi Crime: महज 300 रुपये के लिए की गई युवक की हत्या, पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी
Delhi Crime: दिल्ली के मध्य ज़िले के थाना रंजित नगर मे महज़ 300 रूपए के लिए हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने महज़ 300 रूपए के लेन देन के चलते अभिषेक (19 साल)की चाकू गोदकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार बीती शाम को रंजित नगर की संगम कॉलोनी में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है। जिसके बाद पुलिस मौक़े पर पहुँची और घायल को अस्पताल लेकर गई जहां डाक्टरों में अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद रंजित नगर थाने की पुलिस जिसमें रंजित नगर थाने के एसएचऔ समेत कई पुलिस कर्मी,AATS की टीम जिसमें एसआई अखिल चौधरी ASI Rajesh,ASI Parveen,HC Sandeep,HC Rajesh और स्पेशल स्टाफ जिसमें इंस्पेक्टर गिरिश जैन ने इस मामले जांच करनी शुरू कर दी है केवल 1 घंटे में इस मामले को सुलझाते हुए चार आरोपियों को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली के ही रहने वाले है और पैसे छिनने के चलते गोविंद नाम के आरोपी ने अभिषेक के चाकू से वार किये थे।
वहां आसपास के लोग इस वारदात को देखते हुए जा रहे थे। लेकिन किसी ने भी अभिषेक की मदद नहीं की और अभिषेक मदद के लिए लोगों से गुहार लगा रहा था। लेकिन दिल्ली के जनता इतनी डरपोक थी कि किसी ने पास आकर बदमाशो को रोकने की कोशिश नहीं की।फ़िलहाल पुलिस ने चार आरोपी को इस मामले मे गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के पास से लूटे गए पैसे और चाकू बरामद कर लिया है। लेकिन इस घटना ने एक सवाल पीछे छोड़ दिया है कि आख़िर कैसे दिल्ली देश का दिल कही जाती है और इसी दिल्ली दिल्ली वासी मुर्ख दर्शक बने मौत का तमाशा देखते रहते है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply