Weather Update: बर्फबारी…बारिश और कड़ाके की ठंड, इन राज्यों में बदला मौसम,जानें IMD की ताजा अपडेट

Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। राजधानी दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में तापमान में दिन पर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है।बीता दिन दिल्ली में इस सीजन की सबसे अधिक ठंड रही। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले कुछ दिन दिल्ली में हल्का कोहरा छाया रहने की संभावना जताई है।
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और शीत लहर
दरअसल हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है। साथ ही शीत लहर चल रही है। पहाड़ों में बर्फबारी और शीत लहर के चलते मैदानी इलाकों के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं बर्फबारी का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 15 से 17 दिसंबर के बीच तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही 16 और 17 दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु और केरल में भी बारिश हो सकती है। वहीं अगले 4-5 दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
वहीं कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली का प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के जो आंकड़ें सामने आ रहे हैं। यह चिंताजनक है। दिल्ली का AQI लेवल अभी भी 300 से ऊपर बना हुआ है, जिसे बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है।
Leave a Reply