पहले किचन से टमाटर गायब हो रहे थे अब बाकी सब्जियां भी गायब होने को तैयार, जनता हुई परेशान
नई दिल्ली: मॉनसून की शुरुआत होते हीं सब्जियों के दाम आसमान छूने को तैयार है। पहले टमाटर के भाव ने किचेन से कम होना शुरु हुआ तो अब बाकि सब्जियां भी किचेन से गायब होने को तैयार है। जो सब्जी आज से 15 दिन पहले 20 रूपये किलो से 50 60 रूपये किलो तक मिलती थी वो आज 100 से 150 रूपये किलो तक पहुंच गयी है।
आज के डेट मे टमाटर 140 से 150, गोभी 100, पत्ता गोभी 100, अदरक 300 से 400 धनिया पत्ता 300 से 400 तोरी 80 से 100 कद्दू 50 से 60 बरुक़ली 400 बैंगन 80 से 100 कटहल 60 अरवी 100 रूपये किलो बीक रही है यानी हर सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं। जिसका नतीजा है कि लोग जहां किलो भर सब्जियां खरीदते थे अब पाव भर लेकर किचेन की शोभा बढ़ा रहे हैं।
आमतौर पर माना जाता है कि सप्ताहिक बाजार मे सब्जियां सस्ती मिलती है इसलिये लोग पुरे सप्ताह भर की सब्जी खरीदकर रख लेते हैं। लेकिन आज इस सप्ताहिक बाजार मे भी सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। जिससे ग्राहक मार्केट मे तो घूम रहे हैं लेकिन भाव सुनकर सब्जी नहीं ले पा रहे हैं औऱ अगर ले भी रहे हैं तो किलो की जगह पाव भर। महंगाई से केवल ग्राहक ही परेशान नहीं हैं बल्कि दुकानदार भी परेशान हैं। कारण पहले उनकी सब्जियां ज्यादा बिकती थी जिससे उनकी आमदनी अच्छी खासी होती थी। अब वहीं सब्जियां कम बीक रही है तो उनकी आमदनी भी कम हो गयी है।
अदरक 320
टमाटर 150
गोभी 160
निम्बू..120
मिर्चीक..120
धनिया 260
करैला..80
भिंडी..80
शिमला मिर्च हरी..120
शिमला मिर्च कलर 300
ब्रकली..400
खीरा 80
मटर 120
पत्ता गोभी 140
बिन्स 120
तोरी 80
कटहल 60
अरवी 80
भुट्टा 30
60
कद्दू 50
बैगन 80
पालक 80
परवल 120
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply