कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को दिया बड़ा झटका, एक बार फिर बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत
Delhi: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहां एक तरफ एक बार फिर 14 दिनों के लिए उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। वहीं दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जहां अदालत ने उन्हें 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि सीबीआई की ओर से पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने अदालत को बताया कि जांच अहम मोड़ पर है। इसलिए हम सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे है। मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी के दौरान AAP मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने सुरक्षा के लिए राउ एवेन्यु कोर्ट और बीजेपी मुख्यालय से पहले पुलिस बैरिकेड लगाए हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल सीबीआई शराब नीति वाले मामले में जांच कर रही है। वहीं इस मामले में सिसोदिया के घर पर भी छापेमारी की गई थी और इस जांच को आगे बढ़ानते हुए मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। वहीं डिप्टी सीएम दावा कर रहे हैं कि इस मामले में सीबीआई के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन फिर भी वे अपनी तरफ से जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
मनीष सिसोदिया थे AAP में दूसरे नंबर के नेता
सीएम केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी में मनीष सिसोदिया को ही सबसे बड़े नेता माना जाता है। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि सिसोदिया की उनका काम कौन संभालेगा। केजरीवाल के एक और मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से ही जेल में हैं। तब से सत्येंद्र जैन के विभागों का काम भी सिसोदिया ही संभाल रहे थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply