आज होगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
Delhi Police Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज, 28 दिसंबर 2024 को करीब जाना है।इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है जिसमें नई दिल्ली के प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधों और डायवर्जन के बारे में जानकारी दी गई है। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रिंग रोड, निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग पर ट्रैफिक प्रतिबंध लगाया गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे इन सड़कों से बचें और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा गया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के राजकीय अंतिम संस्कार के दिन कई विदेशी गणमान्य व्यक्ति और अन्य वीआईपी/वीवीआईपी और आम जनता निगमबोध घाट आएगी। जिसकी वजह से काफी भीड़भाड़ हो सकती है। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इन भीड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करना चाहिए। एडवाइजरी के मुताबिक डायवर्जन पॉइंट्स में राजा राम कोहली मार्ग, राजघाट रेड लाइट, सिग्नेचर ब्रिज और युधिष्ठिर सेतु शामिल हैं।
इन मांर्गों पर जाने से बचे
पुलिस के मुताबिक, रिंग रोड रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लग सकता है। लोगों को इन सड़कों और उन इलाकों से बचने की सलाह देते हुए एक एडवाइजरी जारी की गई है, जहां से अंतिम संस्कार जुलूस गुजरेगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply