दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए आज होगी कृत्रिम बारिश, जानें कहां गिरेगी राहत की बूंदे
Delhi Artificial Rain: दिल्ली में दिवाली के बाद से ही लगातार प्रदूषण का खराब लेवल लोगों को परेशान कर रहा है। सर्दी बढ़ने के साथ हवा और ज्यादा जहरीली होने की संभावना बताई जा रही है। इस बीच प्रदूषण में कमी लाने के लिए मंगलवार, 27 अक्टूबर को क्लाउड सीडिंग कराई जा सकती है। AQI लेवल सुधारने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी हो चुकी। अगर विजिबिलिटी ठीक होती है तो क्लाउड सीडिंग करने वाला एयरक्राफ्ट कानपुर से उड़ान भरेगा। इससे पहले खेरा और बुरारी के बीच में बीच क्लाउड सीडिंग परीक्षण उड़ान की जा चुकी है।
कहां होगी कृत्रिम बारिश?
दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के माध्यम से बारिश करवाने की कवायद शुरू होगी। यानी उत्तरी दिल्ली और बाहरी दिल्ली के इलाकों में कृत्रिम बारिश कराने की कोशिश की जाएगी। सरकार को उम्मीद है कि इस विधि से कृत्रिम बारिश होने से प्रदूषण में कमी आएगी। हालांकि, कृत्रिम बारिश का परीक्षण सफल रहता है तो इस विधि को प्रदूषण होने पर आगे भी अपनाया जाएगा।
क्लाउड कंडीशन को देखकर होगा फैसला
दिल्ली सरकार ने कुछ दिनों पहले संकेत देते हुए कहा था कि अगर मौसम अनुकूल रहा तो 28 और 29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है। आर्टिफिशियल रेन के लिए उड़ान कानपुर से दिल्ली आज आने की संभावना है। दिल्ली और आसपास के इलाके में बादल छाये हुए हैं, ऐसे में अगर नमी 50 प्रतिशत के करीब रही तो ये कदम उठाया जा सकता है। इससे दमघोंटू प्रदूषण से परेशान जनता को फौरी राहत मिल सकती है। जानकारी के अनुसार, क्लाउड सीडिंग को लेकर 1 बजे रिव्यू होगा तब पता चलेगा कि आज क्लाउड सीडिंग हो पाएगी या नहीं। सेसना जहाज मेरठ में खड़ा है, लेकिन क्लाउड कंडीशन को देखते हुए बारिश का फैसला लिया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply