HARYANA NEWS: 1 साल के काम को लेकर कुमारी शैलजा ने सीएम नायब सैनी पर साधा निशाना, बढ़ते नशे पर जताई चिंता
HARYANA NEWS: हरियाणा के सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति और प्रदेश में बढ़ते नशे को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। सिरसा की सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने प्रदेश की बीजेपी सरकार के पिछले एक साल के काम को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।
कुमारी शैलजा ने सिरसा सहित पूरे प्रदेश में बढ़ते नशे पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 11सालों में प्रदेश में नशा बढ़ा है, और अब तो शहर, गांव, और यहां तक कि स्कूल-कॉलेज भी नशे से ग्रस्त हैं। उन्होंने सरकार के इस कार्यकाल को 'सुशासन नहीं, बल्कि 'कुशासन' करार दिया। कुमारी शैलजा आज सिरसा बार के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थी। जहां वकीलों ने बार की कुछ समस्याएं भी सांसद के सामने रखी।
(SIR) को लेकर पूछे गए सवाल पर कुमारी शैलजा ने कहा कि इसकी टाइमिंग को लेकर पहले ही आयोग पर सवाल उठे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी चीज के खिलाफ नहीं हैं, परंतु इलेक्शन कमीशन पर पक्षपात का ठप्पा नहीं लगना चाहिए। वहीं, अमेरिका द्वारा हरियाणवी युवाओं को डिपोर्ट (वापस भेजे जाने) किए जाने के मामले पर सांसद सेलजा ने कहा कि प्रदेश की मूल समस्या 'रोजगार' है। रोजगार न होने के कारण युवा गलत-सलत तरीकों से विदेश जाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने सरकार से इस पर जवाब मांगा और कहा कि ऐसी एजेंसियां क्यों बढ़ रही हैं, जो गलत रास्ते से युवाओं को बाहर भेजती हैं।
बिहार चुनाव को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि वहां महागठबंधन में विपक्ष की सभी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी की यात्रा को भरपूर रिस्पांस मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार को पहचान चुकी है और अब बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply