जयपुर में भीषण सड़क हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस; 2 मजदूरों की मौत
Jaipur Bus Fire: राजस्थान के जयपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां पर मजदूरों को लेकर जा रही एक बस हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आ गई। इसकी वजह से 10 से ज्यादा मजदूर झुलस गए और दो की मौत हो गई। ये घटना मनोहरपुर इलाके की है, जहां मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन लाइन को छूने से आग लग गई।
घायल मजदूरों को गंभीर हालत में शाहपुरा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर हालत को देखते हुए 5 लोगों को जयपुर रेफर किया गया। ये बस टोडी स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरों को लेकर रही थी। इस घटना कि जानकारी मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
जानकारी के अनुसार, मजदूरों से भरी बस यूपी से मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर आई थी। रास्ते में बस ऊपरी इलाके से गुजर रही थी और तभी 11 हजार वोल्ट की लाइन के संपर्क में आ गई। इससे बस में करंट फैल गया और स्पार्किंग से आग लग गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। साथ ही पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और घटना की जांच की जा रही है।
जैसलमेर में बस हादसा
इससे पहले जैसलमेर में बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जहां जोधपुर जा रही प्राइवेट बस में आग लग गई थी और 21 लोगों की मौत हो गई। उस बस को मोडिफाइड कराया गया था। उसके लिए इस्तेमाल फाइबर बेहद ज्वलनशील था। इस वजह ले उसने तेजी से आग पकड़ ली। घटना के दौरान उस बस का मेन डोर भी लॉक हो गया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply