Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड, आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में बारिश ने पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 15 वर्षों में दिसंबर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। जिसके बाद मौसम में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। इस दौरान, दिल्ली में तापमान में काफी गिरावट आई और जलभराव तथा ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली। उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका अर्थ है कि इन क्षेत्रों में मौसम की स्थिति खराब हो सकती है। जम्मू में बर्फबारी के कारण 'महाजाम' की स्थिति बनी हुई है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ-साथ आंधी की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में 28 दिसंबर को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। साथ ही मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है।
बारिश ने तोड़ा पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड
मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में बारिश ने पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आईएमडी के अनुसार, 2009 से 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में कुल 42.8 मिमी वर्षा हुई है, जो पिछले 15 वर्षों में इस महीने की सबसे अधिक बारिश है। दिसंबर में अब तक की सबसे अधिक बारिश 1884 में दर्ज की गई थी, तब राष्ट्रीय राजधानी में 134.4 मिमी बारिश हुई थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply