UP Crime: यूपी में सगे फूफा ने दी 9 साल के मासूम की बली, पुलिस में सिपाही पद पर तैनात था आरोपी
Uttar Pradesh Murder Case: यूपी के देवरिया जिले में अंधविश्वास को बढ़ावा देते हुए सगे फूफा ने 9साल के मासूम की जान ले ली। आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर गोंडा में तैनात था, और उसके साथ इस खौफनाक जुर्म में अन्य रिश्तेदार भी शामिल थे। इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने 4आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया । साथ ही उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है।
चाचा ने दर्ज कराई शिकायत
घटना भलुअनी थाना इलाके पटखौली की है। इस गांव में रहने वाले योगेश कुमार गौड़ नाइजीरिया में नौकरी करते हैं। घर पर उनकी पत्नी और 9साल का बेटा आरुष रहता था। 16अप्रैल की शाम 6बजे आरुष घर से बाहर गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार ने बच्चे की तलाश भी की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद आरुष के चाचा ने अपने भतीजेके की गुमशुदा होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई। तभी से पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी।
पहले भी बलि दे चुका आरोपी
सीओ अंशुमान श्रीवास्तव के नेतृत्व में कई टीमें इस केस की जांच में जुटी थी। पुलिस ने बताया कि बच्चे की बलि देने वाला आरोपी इन्द्रजीत पहले सूअर और बकरे की बलि दे चुका था, लेकिन इस बार उसने तंत्र-मंत्र के चक्कर में नरबलि देने की साजिश रची।
50हजार रुपये के लिए बच्चे को किया अगवा
आरोपी इंद्रजीत शादी के बाद ससुराल आया और तभी से वह तंत्र विद्या सीखने लगा था। इस वजह से ससुराल वाले भी उससे परेशान थे। इसके बाद इंद्रजीत झाड़फूंक के लिए अपने मामा जय प्रकाश के पास गया, जहां मामा ने नरबलि देने की बात कही। मामा के कहने पर इंद्रजीत ने अपने साढू शंकर गौड़ को पूरी बात बताई। शंकर गौड़, आरुष का मझला फूफा है और गोरखपुर का रहने वाला है। इंद्रजीत ने शंकर से 50हजार रुपये में एक बच्चे की व्यवस्था करने के लिए कहा। इस पर शंकर गौड़ ने अपने साले के बेटे आरुष को ही बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और बलि के लिए बच्चे को इंद्रजीत को सौंप दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply