NEET PAPER LEAKED: “देश की शिक्षा और बच्चों का भविष्य...

NEET Paper Leaked Latest News: नीट पेपर लीक मामले को लेकर देशभर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस मामले के बाद सरकार ने भी कई सख्त कदम उठाए हैं। ऐसे में अब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने नीट पेपर लीक मामले में नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है। प्रियंका गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी।
बता दें कि उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयह करते हुए लिखा कि देश के काबिल युवा अपना सबसे कीमती समय, सारी ऊर्जा भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में गवां रहे हैं और मजबूर मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे है। इसके आगे उन्होंने हाल के दिनों में लीक हुए पेपर का भी जिक्र किया और कहा, “ NEET पीजी पेपर रद्द, यूजीसी नेट परीक्षा रद्द और फिर सीएसआईआर NET रद्द की गई। आज ये देश की कुछ सबसे बड़ी परीक्षाओं का हाल है”।
आयोग्य हाथों में देश की शिक्षा सौंपने का आरोप
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि “भाजपा राज मे समूची शिक्षा का ढांचा माफिया-भ्रष्टाचारियों के हवाले हो चुका है। लालची और चाटुकार किस्म के अयोग्य लोगों के हाथ में देश की शिक्षा और बच्चों का भविष्य सौंप देने की राजनीतिक जिद और अहंकार ने पेपर लीक,परीक्षा रद्द, कैंपसो से पढ़ाई-लिखाई का विलोप और राजनीतिक गुंडागर्दी को हमारी शिक्षा-व्यवस्था की पहचान बना दिया है। हालत ये हो गई है कि भाजपा सरकार साफ-सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं करा सकती है”।
पीएम को कही ये बात
इसके अलावा प्रयंका ने कहा, “आज युवाओं के भविष्य के सामने भाजपा सरकार एकमात्र सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी हो चुकी है। देश के काबिल युवा अपना सबसे कीमती समय, सारी ऊर्जा भाजपा के भ्रष्टाचार से लड़ने में गवां रहे हैं और मजबूर मोदी जी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं”।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply