Bihar Road Accident: पटना में तेज रफ्तार का कहर, 3 दोस्तों की मौके पर मौत
पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों बाइक सवार युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह हादसा पटना जिले फतुहा थाना क्षेत्र मच्छरियावा के पास हुआ। जहां एक तेज रफ्तार वाहन की बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर तीन युवक सवार थे। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
तीनों युवक आपस में दोस्त थे
पुलिस ने सभी मृतकों की पहचना कर ली है। पटना के नेहरू नगर निवासी बबलू महतो के 19 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार, मैनपुरा निवासी मोहम्मद निसार कुरैशी के 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अली और दीघा निवासी स्वर्गीय देवेंद्र शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है। ये सभी युवक आपस में दोस्त है। ये सभी दोस्त बाइक पर सवार होकर राजगीर घूमने जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply