Elections 2023: प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौर पर, जेपी नड्डा ने महासचिवों के साथ बैठक कर बनाई चुनावी रणनीति

Elections 2023:साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरो पर चल रही है। भाजपा अपना पूरा जोर लगा रही है। बैठकों पर बैठक हो रही है जिसमें चुनाव के लड़ने की रणनीति बनाई जा रही है। इस बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक की। इस बैठक में कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसके लावा पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर है।
भाजपा की महासचिवों के साथ बैठक
दरअसल शुक्रवार के दिन जेपी नड्डा ने एक बैठक की जिसमें पार्टी के महासचिव शामिल हुए। बैठक में चार चुनावी राज्यों के प्रभारी महासचिवों ने तैयारियों से जुड़े प्रेजेंटेंशन दी। साथ ही साथ राज्यवार चुनावी की तैयारी की समीक्षा की गई। इस बैठक में पीएम मोदी की अब तक की गई चुनावी रैली की समीक्षा की गई। वहीं बैठक में सभी महासचिव को पीएम मोदी के सभी चुनावी रैलियों को एक हफ्ते में करने के निर्देश दिए गए है।
ये महामंत्री बैठक में हुए शामिल
बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सह संगठन महामंत्री वी सतीश पार्टी, महासचिव अरुण सिंह, तरुण चुघ, सुनील बंसल, बंदी संजय कुमार, दुष्यंत गौतम, विनोद तावडे, कैलाश विजयवर्गीय और राधा मोहन दास अग्रवाल आदि शामिल हुए। बता दें कि इससे पहले भाजपा ने मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।
इससे पहले 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
दरअसल, बैठक के दौरान बीजेपी ने अपने मध्य प्रदेश के 39 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जिसमें केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसद शामिल हैं। बीजेपी ने जिन सात सांसदों को टिकट दिया है उनमें मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीति पाठक, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह, नरसिंहपुर और निवास सीट से प्रहलाद पटेल शामिल हैं। फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं।
इस बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले की छिंदवाड़ा शहर विधानसभा सीट से विवेक साहू को टिकट दिया है। मुरैना विधानसभा सीट से रघुराज कंसाना को टिकट दिया गया है। कंसाना को सिंधिया खेमे का माना जाता है। कल भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से अमरीश गुड्डु, ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा सीट से इमरती देवी और झाबुआ की थांदला विधानसभा सीट से सिंह को टिकट दिया गया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply