Ameesha Patel ने खोला Gadar 2 का सस्पेंस, फैंस का फूटा एक्ट्रेस पर गुस्सा

Gadar 2: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री अमीषा पटेल एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। अमीषा 'गदर 2 'से वापसी करने जा रही हैं। फिल्म में अभिनेत्री सकीना का रोल प्ले करती दिखेंगी। इस बीच अमीषा ने फिल्म का बड़ा सस्पेंस खोल दिया है। जिसको लेकर गदर के फैंस अभिनेत्री से खासा नाराज हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले 'गदर 2' का टीजर रिलीज हुआ था, उसमें तारा सिंह, एक लाल कपड़े में लिपटी डेड बॉडी के पास बैठे नजर आए थे। वह हाथ जोड़कर रोते भी दिखे थे। इस सीन को देखकर कई लोगों ने यह सोच लिया कि फिल्म में सकीना की मौत होने वाली है। जब ये चीजें अमीषा को पता चलीं तो उन्होंने अपनी ओर से एक ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि फिल्म में सकीना मरने नहीं वाली है।
अमीषा ने किया ट्वीट
अमीषा ने ट्वीट कर वह सीन शेयर किया और लिखा- मेरे सभी प्यारे फैन्स, आपमें से कई लोग यह सोचकर चिंतित हो रहे हैं कि 'गदर 2' में सकीना की मौत होने वाली है। ऐसा मत सोचिए, क्योंकि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। तारा सिंह किसकी डेड बॉडी के पास बैठे हैं, यह तो मैं आप सभी को नहीं बता सकती, लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि वह सकीना नहीं है। इसलिए आप सभी परेशान मत होइए। लव यू ऑल।
यूजर्स ने किया ट्रॉल
फैन्स ने जब अमीषा का यह ट्वीट देखा तो वे भड़क उठे। अमीषा की इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा- आप फिल्म के स्पॉइलर्स क्यों दे रही हो? क्लाइमैक्स भी बता दो, जिससे हम थिएटर में फिल्म ही देखने न जाएं। सब घर बैठे पता चल जाएगा।
Leave a Reply