इस वजह से भारत में ट्विटर ने लाखों अकाउंट किए सस्पेंड, कंपनी ने मासिक रिपोर्ट में किया खुलासा

NEW DELHI:एलन मस्क द्वारा संचालित ट्विटर ने 26अप्रैल से 25मई के बीच भारत में 11,32,228रिकॉर्ड खातों को बैन कर दिया है।जिनमें से ज्यादातर बाल यौन शोषण और गैर-सहमति वाली नग्नता को बढ़ावा देने के लिए थे। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, जिसने अब लिंडा याकारिनो को एक नया ट्विटर सीईओ नियुक्त किया है, जिसने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,843खातों को भी हटा दिया है।
ट्विटर ने भारत में समीक्षाधीन अवधि में 11,34,071 खातों पर प्रतिबंध लगा दिया। ट्विटर ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपने माह की रिपोर्ट में कहा है कि उसे अपने शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से एक ही समय-सीमा में भारत के उपयोगकर्ताओं से 518 शिकायतें प्राप्त की हैं।
इसके अलावा, ट्विटर ने 90 शिकायतों पर कार्रवाई की जो अकाउंट निलंबन के खिलाफ अपील कर रहे थे। कंपनी ने कहा, "स्थिति की बारीकियों की समीक्षा करने के बाद हमने इनमें से 25 खातों को निलंबित नहीं किया है। बाकी सभी शेष रिपोर्ट किए गए खाते निलंबित रहेंगे।"
कर्नाटक हाईकोर्ट ने ट्विटर की याचिका को किया था खारिज
कर्नाटक हाईकोर्ट ने ट्विटर इंक की दायर याचिका को शुक्रवार 30 जून को खारिज कर दिया है। याचिका में कंपनी ने सामग्री हटाने और ब्लॉक करने संबंधी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आदेश को चुनौती दी थी। साथ ही हाईकोर्ट ने कहा कि कंपनी की याचिका का कोई आधार नहीं है।
Leave a Reply