अजीत पवार की हुई NCP, अब क्या करेंगे शरद पवार, जानिए

NCP Row: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की सियासत बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग ने अजित पवार के गुट को असली एनसीपी बताया है। यह अजित पवार के लिए बड़ी जीत है और उनके चाचा शरद पवार के लिए आम चुनाव से पहले बड़ा झटका है। चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर शरद पवार को अपनी नई राजनीतिक संरचना का नाम रखने की विशेष छूट दी है। अब सवाल ये उठता है कि अब शरद पवार के पास क्या विकल्प है।
चुनाव आयोग के इस फैसले को शरद पवार का गुट सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा। वहीं, इस फैसले पर शरद पवार गुट के वारिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे क्योंकि वही हमारी आखिरी उम्मीद है। यह हमारी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाएगा। हमें शरद पवार के पीछे मुस्तैदी से खड़े होना है। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। जयंत पाटिल ने कहा कि एनसीपी को शरद पवार ने जमीनी स्तर से खड़ा किया है।
हम फैसले का स्वागत करते हैं- उपमुख्यमंत्री अजीत पवार
वहीं इस फैसले पर NCP प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा, चुनाव आयोग ने जो फैसला दिया है उसका मैं स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग ने हमारे पक्ष में फैसला दिया है, हम बहुत खुश हैं और हम उनको धन्यवाद देना चाहते हैं।
शरद पवार को दी विशेष रियायत
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव को लेकर शरद पवार गुट को चुनाव आचरण नियम 1961 के नियम 39AA का पालन करने के लिए विशेष रियायत दी। उन्हें बुधवार शाम चार बजे तक नई पार्टी के गठन के लिए तीन नाम देने को कहा गया है।
Leave a Reply