Zara Hatke Zara Bachke : विक्की कौशल और सारा अली खान का सिल्वर स्क्रीन पर चला जादू, फिल्म ने अब तक कमाए इतने करोड़

‘Zara Hatke Zara Bachke’ BO Collection: विक्की कौशल और सारा अली खान अभिनीत फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अपने रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म दूसरे दिन लगभग 35%का उछाल देखा गया। वहीं अब ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ की कमाई के तीसरे दिन यानी संडे के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 9करोड़ रुपयों का शानदार कलेक्शन किया। इसी के साथ विक्की और सारा की फिल्म की ओपनिंग वीकेंड की कुल कमाई अब 21.69करोड़ रुपये हो गई है।इसके पहले फिल्म ने पहले दिन 5.49करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में उछाल आया और इसने 7.25करोड़ रुपये बटोर लिए थे।
यूनिक टिकट सेलिंग स्ट्रैटजी से कमाया प्रॉफिट
40करोड़ के बजट में बनी ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने वन प्लस वन फ्री की यूनिक टिकट सेलिंग स्ट्रैटजी से प्रॉफिट कमाया है और इसी के साथ विक्की के लिए उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये फिल्म दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है। वहीं अगर सारा अली खान की बात की जाए तो ये केदारनाथ, सिम्बा और लव आजकल के बाद चौथी बड़ी ओपनर है।
ये हैं फिल्म के कलाकार
फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें तो विक्की कौशल और सारा अली खान एक मैरिड कपल हैं। इसके अलावा फिल्म में ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी सपोर्टिंग रोल में हैं। फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।और सिनेमाघरों में ये फिल्म 2 जून को रिलीज की गई थी।
Leave a Reply