JAPAN: बाल-बाल बचे पीएम फुमियो किशिदा, भाषण के दौरान हुआ ब्लास्ट, एक संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार
Japan: जापान में एक बार फिर से सभा में बम ब्लास्ट हुआ है। बता दें कि जापान के पीएम फुमियो किशिदा के भाषण के दौरान ब्लास्ट हो गया। हालांकि प्रधानमंत्री को सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया है। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, वाकायामा शहर में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के भाषण शुरू करने से ठीक पहले ब्लास्ट हुआ था। स्मोक बम फेंके जाने के बाद वहां आसपास धुआं-धुआं हो गया था। वहीं प्रधानमंत्री को सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया है। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि घटनास्थल पर भारी मात्रा में लोग जमा हुए थे। वहीं जैसे ही बम ब्लास्ट हुआ लोग सुरक्षित बचने के लिए दौड़ने लगेष इस घटनास्थल की वीडियो पर जमकर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि वह सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के समर्थन में स्पीच देने वाले थे।
पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला
जापान में ये दूसरी बार है जब किसी बड़े राजनेता की सुरक्षा में सेंध लगी हो। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (67) की बीते साल 8 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शिंजो आबे पर भी भाषण के दौरान हमला किया गया था। हालांकि अस्पताल में उनका निधन हो गया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply