तिहाड़ जेल में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया ने तोड़ा दम
Crime: जेल में गैंगस्टरों के बीच गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि एक बार फिर दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगवार हुई है। जिसमें गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या कर दी गई है। गैंगवार तिहाड़ की जेल नंबर 3 में शाम 5 बजे हुई। जिसमें 4 कैदी घायल हुए थे। सभी घायलों को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्रिंस तेवतिया को मृत घोषित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, जेल नंबर 3 में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान धारदार हथियार से चार गैंगेस्टर्स पर वार किया गया। इसमें प्रिंस तेवतिया के ऊपर 7 से 8 बार धारदार हथियार से वार किया गयाष सूचना के बाद तिहाड़ प्रशासन ने तुरंत सभी घायलों को पास के डीडीयू अस्पताल में ले डजाया गया। यहां प्रिंस तेवतिया की मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक गैंगस्टर प्रिंस पर लगभग 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। वहीं हाल ही में तिहाड़ प्रशासन को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इस पर तिहाड़ प्रशासन ने जेल में छापा मारा था। इस दौरान एक पैकेट्स से 23 सर्जिकल ब्लेड, ड्रग और मोबाइल फोन बरामद हुए थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply