अमेरिका में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, भद्दे कमेंट लिखने पर भारत सरकार ने की एक्शन की डिमांड

US Hindu Temple Vandalised: अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। दरअसल, कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित एक BAPS हिंदू मंदिर में कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की हैं। इसी के साथ मंदिर की दीवारों पर भद्दे कमेंट भी लिखे गए हैं। इस घटना के बाद से अमेरिकी पुलिस पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।
वहीं, अब इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय का भी बयान सामने आया है। विदेश मंत्रालय ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मंदिर की दीवारों पर भद्दे शब्दों की हम निंदा करते है। इस बर्बरता को हम बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं। इसी के साथ उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं।
हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़
दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित एक BAPS हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। वहां तोड़फोड़ की गई है। इस घटना की जानकारी देते हुए ‘BAPS पब्लिक अफेयर्स’ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा 'एक और मंदिर को अपवित्र किया गया है। इस बार यह घटना कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स में हुई है।' पोस्ट में आगे कहा गया कि चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया में हिंदू समुदाय एक साथ है। इसलिए हम यहां नफरत को पैर जमाने नहीं देंगे।
भारत सरकार ने क्या कहा?
अमेरिका के हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना पर भारत का भी बयान सामने आया है। भारत ने कड़ी निंदा करते हुए घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की डिमांड की है। इसी के साथ भारत ने पूजा स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पूजा स्थलों को भी सुरक्षा प्रदान की जाए।
इसके अलावा उत्तरी अमेरिका में हिंदू धर्म के लिए काम करने वाले वाले संगठन ‘द कोएलिशन ऑफ हिंदूज ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ ने भी देश में हुई घटनाओं को याद दिलाया। उन्होंने सरकार से उन घटनाओं की भी जांच की मांग की है।
Leave a Reply