इन राज्यों में नहीं मिलेगी बारिश से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Weather Update: देश भर में झमाझम बारिश हो रही है। मैदानी इलाके से लेकर पहाड़ी इलाकों तक हर जगह बारिश हो रही है। वहीं आने वाले दिनों मे भी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। IMD के मुताबिक देश के कई राज्यों में 9 और 10 अगस्त को झमाझम बारिश होने की संभावना है।
इस राज्य में मौसम रहेगा सुहावना
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी पिछले काफी दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 8 अगस्त को राज्य के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है । यहीं नहीं आने वाले दिनों में भी यानी 11 और 12 अगस्त को बारिश होती रहेगी। दिल्ली की बात करें तो राजधानी में 8 अगस्त को मौसम साफ रहने वाला है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
जारी किया गया येलो अलर्ट
वहीं उत्तराखंड में भी बारिश ने तबाही मचाई है। मौसम विभाग की एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। राज्य में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।वहीं मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने की वजह से तापमान बढ़ा है। हालांकि राज्य में 15 अगस्त के बाद ही बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, तटीय कर्नाटक, केरल और ओडिशा में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बंगाल और सिक्किम में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही
गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को केदारनाथ के रास्ते में गौरीकुंड के पास डाट पुलिया के पास अचानक आई बाढ़ के बाद हुए भूस्खलन में तीन दुकानें बह गईं और 20 लोग लापता हो गये थे। जिस स्थान पर दुकानें थीं, उससे करीब 50 मीटर नीचे मंदाकिनी नदी बहती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply