विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में खेलने से किया मना, जानें क्यों लिया ये फैसला
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत शतक लगातक की है। उन्होंने पहले ही मैच में धुंआधार पारी खेली। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को खेला जाना है। इसी बीच विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। 24 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहे एक घरेलू टूर्नामेंट में विराट कोहली ने हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। इससे पहले दावा किया गया था कि वह इस टूर्नामेंट में 16साल बाद वापसी कर सकते हैं और कुछ मैच खेलेंगे।
विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला
विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट को लेकर एक ऐसा फैसला लिया है, जो बीसीसीआई के लिए नई चुनौती खड़ी कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं। यह टूर्नामेंट सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य है, लेकिन कोहली ने इसमें हिस्सा ना लेने का निर्णय लिया है। बीसीसीआई चाहती है कि भारत के रोहित और विराट घरेलू क्रिकेट का हिस्सा बने और विजय हजारे ट्रॉफी के 2025-26 एडिशन में खेलें। हालांकि, विराट खेलने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है, जिससे कोहली के लिए कोई विशेष छूट देना बीसीसीआई के लिए और मुश्किल खड़ा करेगा। वहीं, सूत्रों का कहना है कि मुद्दा विजय हजारे ट्रॉफी का है। कोहली खेलना ही नहीं चाहते। जब रोहित भी खेल रहे हैं, तो किसी एक खिलाड़ी के लिए छूट कैसे हो सकती है? और हम दूसरे खिलाड़ियों को क्या बताएं? वह खिलाड़ी आप सभी से अलग है क्या?
सालों से घरेलू क्रिकेट से दूर
बता दें कि विराट ने आखिरी विराट विजय हजारे ट्रॉफी मैच 16 साल पहले 2010 में खेला था। विराट ने 2008 से 2010 तक दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में 13 मैच खेले हैं और कुल 819 रन ठोक चुके हैं। जिसमें 4 शतक भी शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने पिछले साथ रणजी ट्रॉफी में वापसी जरूर की थी, वह दिल्ली के लिए एक मैच खेलने उतरे थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply