Uttarkashi Tunnel Rescue: सीएम धामी का बड़ा ऐलान, मजदूरों को बचाने वाले रैट माइनर्स को मिलेंगे 50-50 हजार रुपए
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी टनल में 17 दिन तक मजदूर फंसे रहे जिसके बाद उनको जीवनदान मिला और वो सुरक्षित बाहर आ पाए। रेस्क्यू ऑपरेशन में रैट होल माइनर्स ने बड़ी भूमिका निभाई वहीं अब धामी सरकार ने रैट होल माइनर्स को इनाम देने की घोषणा की है। उत्तराखंड सरकार ने कहा कि जिन लोगों ने सुरंग खुदाई का काम किया है उन्हें 50-50 हजार रुपए इनाम स्वरुप दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ स्वास्थ्य केंद्र में 41 मजदूरों से मिले जिसके बाद धामी ने कहा,मैं उन सभी से मिला हूं। वे स्वस्थ और खुश हैं। चिकित्सा जांच की गई है। किसी को कोई समस्या नहीं है। आगे की चिकित्सा जांच के लिए उन्हें आज एम्स, ऋषिकेश भेजा जाएगा। वादे के अनुसार इन मजदूरों को एक-एक लाख रुपये के चेक दिए जाएंगे। इसके अलावा, खुदाई के लिए सुरंग के अंदर गए बचावकर्मियों को राज्य सरकार की तरफ से 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
धामी ने की थी बड़ी घोषणा
गौरतलब है कि इस पूरे हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार नजर बनाए हुए थे और रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर ही मौजूद थे। बीते दिन भी पुष्कर सिंह धामी ने कई बड़े ऐलान किए थे और कहा था कि 41 श्रमिकों में से प्रत्येक को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि मंदिर के मुहाने पर बौखनाग मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाएगा और राज्य में निर्माणाधीन सुरंगों की समीक्षा की जाएगी।
ऑडिट कराने का लिया फैसला
धामी ने कहा था कि केंद्र सरकार ने निर्माणाधीन सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट कराने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान में इस्तेमाल की गई अमेरिकी ऑगर मशीन ने बार-बार बाधाओं को पार किया और मिशन को पूरा करने के लिए रैट माइनर्स को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा था कि, बचाव अभियान में मैनुअल माइनर्स ने बड़ी भूमिका निभाई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply