UP ATS को चुनाव से पहले मिली बड़ी कामयाबी, भारत-नेपाल सीमा पर से पकड़े 3 हिजबुल आतंकी
Hizbul Terrorists Caught From India-Nepal Border: लोकसभा चुनाव के बीच महराजगंज जिले से सटे भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने 3 संदिग्धों को गिरफ्तार कर एटीएस को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में दो पाकिस्तानी और एक जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है। अधिकारियों ने उनके पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट भी बरामद किया है। हालांकि इस पूरे मामले में जिले के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।
खबरों के मुताबिक, इन तीनों का ताल्लुक हिजबुल मुजाहिदीन से है। मंगलवार की रात आव्रजन विभाग के अधिकारी सोनौली सीमा पर भारत से नेपाल जाने वाले लोगों की जांच कर रहे थे। इसी बीच नेपाल जाने के लिए एक बस बॉर्डर पर पहुंची। बस की जांच की गई तो तीन संदिग्ध युवक पकड़े गए। पूछताछ में पता चला कि इनमें से दो युवक पाकिस्तान के थे। उनके पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट भी बरामद हुआ। जबकि एक युवक जम्मू कश्मीर का रहने वाला था। उसके पास से आधार कार्ड बरामद हुआ।
पूछताछ के लिए लखनऊ ले गई ATS
पूछताछ में में पाकिस्तानी युवकों की पहचान मो। अल्ताफ पुत्र खिजार मोहम्मद, निवासी पाक अधिकृत कश्मीर और दूसरा युवक सैयद गजनी मोहम्मद सईद, लरकाना पाकिस्तान के रूप में हुई। जबकि नासिर जमाल पुत्र कासिम अहमद,करालपोल, श्रीनगर, जम्मू कश्मीर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात में ही लखनऊ एटीएस तीनों संदिग्धों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।
वहीं इस कार्रवाई के बाद अफसरों ने चुप्पी साध रखी है। जिले के कोई अफसर आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं। आव्रजन और पुलिस विभाग भी इस तरह की किसी भी कार्रवाई से इंकार कर रहा है। पुलिस भी पुष्टि नहीं कर रही है। एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि उन्हें इस तरह की कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं हैं। हालांकि तीनों युवकों के पकड़े जाने के बाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply