U19 Men's World Cup 2024: अंडर-19 विश्व कप शेड्यूल हुआ जारी, टीम इंडिया की बांग्लादेश से होगी पहली भिड़ंत
 
                
U19 Men's World Cup 2024: जनवरी-फरवरी में होने वाले आईसीसी अंडर-19पुरुष विश्व कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अंडर-19विश्व कप में कुल 41मैच होगे। जो साउथ अफ्रीका के 5मैदानों पर खेले जाएगे। अंडर-19विश्व कप 2024का शुरुआती मुकाबला मेजबान दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 19जनवरी को खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 11फरवरी को बेनोनी में खेला जाना है। टीम इंडिया यहां 20जनवरी से अपना अभियान शुरू करेगी।
विश्व कप में 4ग्रुप बनाए गए
ग्रुप-ए: इंडिया, बांग्लादेश, आयरलैंड, यूएसए
ग्रुप-बी: इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड
ग्रुप-सी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नामीबिया
ग्रुप-डी: अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल
इस बार विश्व कप में 4ग्रुप बनाए गए हैं। चारों ग्रुप में चार-चार टीमें रखी गई हैं। हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। 4ग्रुप में टॉप-3पर रहने वाली टीमें अगले राउंड में पहुंचेगी। यानी दूसरे राउंड में कुल 12टीमें होंगी। यहां हर टीम दूसरे ग्रुप की दो टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी। इस राउंड में हर टीम के हिस्से दो-दो मैच आएंगे। इसके बाद टॉप-4टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।
अंडर-19विश्व कप का इतिहास
टीम इंडिया ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 20 जनवरी को, दूसरा मैच आयरलैंड के साथ 25 जनवरी को और तीसरा मैच अमेरिका के साथ 28 जनवरी को खेलेगी। बता दे कि अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन साल 1988 से रहा है। 1998 के बाद से यह हर दूसरे साल आयोजित होता है। अब तक इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 5 बार विजेता बनी है। ऑस्ट्रेलिया 3 और पाकिस्तान 2 बार विजेता बनी है। और बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज भी एक-एक बार विजेता बनी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
  
 
Leave a Reply