चाइना पर फूट ट्रंप का गुस्सा...अमेरिका-चीन के बीच छिड़ा ट्रेड वॉर, चाइनीज प्रोडक्ट्स पर लगे एक्स्ट्रा टैरिफ

US China Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 अक्टूबर को चीन के खिलाफ नए व्यापार उपायों की घोषणा की। उन्होंने 1 नवंबर से सभी चीनी आयातों पर 100 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने और अमेरिका में निर्मित जरूरी सॉफ्टवेयर पर सख्त निर्यात नियंत्रण लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप के इस फैसले के बाद कहा ये जा रहा है कि दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है।
ट्रंप ने दी चेतावनी
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ट्रंप ने बीजिंग पर व्यापार के मामले में बेहद आक्रामक रुख अपनाने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अमेरिका भी उसी तरह जवाब देगा। डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान करते हुए कहा कि 1 नवंबर, 2025 से या उससे भी पहले, जो चीन द्वारा की गई कार्रवाई या बदलाव पर निर्भर करेगा। अमेरिका चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा, जो इस समय चीन द्वारा चुकाए जा रहे किसी भी टैरिफ के अलावा होगा।
अन्य देशों पर भी पड़ेगा असर
ट्रंप के मुताबिक ये फैसला उन रिपोर्टों के बाद लिया गया है, जिनमें कहा गया था कि चीन अपने करीब हर प्रोडक्ट पर व्यापक निर्यात प्रतिबंध लगाने का प्लान कर रहा है। इसे ट्रंप ने अन्य देशों के साथ व्यवहार में एक नैतिक अपमान बताया। ट्रंप ने लिखा कि अभी-अभी पता चला है कि चीन ने व्यापार के मामले में असाधारण रूप से आक्रामक रुख अपनाया है। इसका असर बिना किसी अपवाद के सभी देशों पर पड़ सकता है। ट्रंप ने कहा कि सिर्फ़ अमेरिका की बात कर रहा हूं, उन देशों की नहीं जिन्हें इसी तरह का खतरा था, हम 1 नवंबर से सभी जरूरी सॉफ्टवेयर पर निर्यात नियंत्रण लगा देंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply