फोन ब्लास्ट से झुलसी तीन साल की बच्ची, मोबाइल में देख रही थी वीडियो
Phone Blast: आजकल मां-बाप अपने बच्चों को गेम्स खेलने या वीडियो देखने के लिए तुरंत फोन पकड़ा देते हैं। लेकिन यह फोन बच्चों के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसका उदहारण पंजाब के गुरदासपुर में देखने को मिला। दरअसल, यहां के एक गांव हरदोबथवाला में मोबाइल फोन के साथ खेल रही तीन साल की बच्ची अचानक मोबाइल फटने से जख्मी हो गई। फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खबर के अनुसार, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला
मनजीत सिंह निवासी हरदोबथवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी तीन साल की बेटी दिव्या घर में फोन में वीडियो देख रही थी। तभी अचानक से फोन में धमाका हो गया। फोन में धमाका होने के कारण बच्ची की जांघें झुलस गई। इसके साथ चारपाई पर बिछाई गई चादर भी जल गईथी। उन्होंने तुरंतइलाज के लिएबच्ची कोसिविल अस्पताल पहुंचाया। सिविल अस्पतालमें बच्ची का इलाज चल रहा है।
फोन ब्लास्ट से झुलसी बच्ची
डॉ. राजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल फोन फटने की वजह से लगभग 14 फीसदी बच्ची की जांघें झुलस गई हैं। इसके आगे उन्होंने बताया कि बच्ची का इलाज करना शुरू कर दिया है और वह खतरे से बहार है। डॉक्टर ने बच्ची की परिजनों से अपील की है कि वे मोबाइल फोन ना दें। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलने के लिए परिजनों को मोबाइल फोन नहीं देना चाहिएं क्योंकि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि, आजकल के लाइफस्टाइल में मोबाइल फोन एक आम जरूरत बन गया है। वहीं, छोटे बच्चे भी फोन चलाते नजर आते है। लेकिन फिर भी बच्चों को मोबाइल दूर रखना जरूरी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply