'यह बहुत चौंकाने वाली बात है', अरुण गोयल के इस्तीफे पर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए कई सवाल
Owaisi on Election Commissioner Resignation: लोकसभा चुनाव होने से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,'यह बहुत चौंकाने वाली बात है। 13 मार्च के बाद किसी भी दिन भारत का चुनाव आयोग कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है, उससे ठीक पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा देना कई सवाल खड़े करता है।
अरुण गोयल के इस्तीफे पर ओवैसी ने रही यह बात
ओवैसी ने आगे कहते हैं कि,' संसद मेंमैंने कहा था कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ जाकर मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का तरीका बदल रहा है। इससे अगर इन्हें नियुक्त करने वाले तीन लोगों में से दो सरकार के हैं तो जाहिर सी बात है कि सरकार अपने लोगों को ही रखेगी। अरुण गोयल या सरकार को इसका कारण बताना चाहिए कि चुनाव से ठीक पहले ऐसा क्यों हुआ।'
अब सिर्फ एक ही आयुक्त बचे
पहले से ही तीन सदस्यों वाले भारत के चुनाव आयोग में एक पद खाली चल रहा था। अब अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद चुनाव पैनल में केवल श्री कुमार ही बचे हैं। बता दें, वह पंजाब कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी थे। अरुण गोयल नवंबर 2022 में चुनाव आयोग में शामिल हुए थे।
चुनाव की तारीखों की घोषणा में हो सकती है देरी
खबर के अनुसार, लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है। लेकिन अब गोयल के अप्रत्याशित तरीके से जाने से तारीखों की घोषणा में थोड़ी देरी भी हो सकती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply