कुरुक्षेत्र में केजरीवाल की जनता से अपील, कहा- PM चुनने के चक्कर में न पड़ें, काम करने वालों को वोट दें
Kurukshetra: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज हरियाणा के कुरूक्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार गलती मत करना। प्रधानमंत्री चुनने के चक्कर में न पड़ें; अपने सांसदों को चुनने के लिए वोट करें। ऐसा सांसद चुनें जो कठिन समय में आपके लिए काम करे।
केजरीवाल ने आगे कहा, "कुरूक्षेत्र में तो ऐतिहासिक धर्मयुद्ध लड़ा गया था। ये धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है। कौरवों के पास क्या कुछ नहीं था? सारी शक्ति थी, सारा धन-धान्य था। पांडवों के पास क्या था? भगवान श्री कृष्ण उनके पास थे। आज हमारे साथ क्या है? भगवान श्री कृष्ण हमारे साथ हैं। उनके (भाजपा) पास सबकुछ है। आप लोगों को तय करना है कि आप धर्म के साथ हैं या अधर्म के।"
बीजेपी पर बोला हमला
उन्होंने कहा, 'एक महीने बाद लोकसभा चुनाव हैं और किसी भी वक्त चुनाव आचार संहिता लग जाएगी। इंडिया अलायंस की ओर से आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार गुप्ता कुरुक्षेत्र से उम्मीदवार हैं। मुझे बड़ी-बड़ी बातें करना नहीं आता। पिछले 10 साल से आप हरियाणा की 10 लोकसभा सीटें बीजेपी को देते आ रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि इन 10 लोगों ने पिछले 10 साल में आपके लिए क्या किया। अगर इन 10 लोगों ने कोई एक काम किया हो तो कृपया मुझे बता दें, मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हरियाणा की पहलवान बेटियों पर अत्याचार हुआ, दिल्ली में प्रदर्शन करने गई बेटियों को लाठियों से पीटा गया, उस समय 10 सांसद कहां थे? जब आपकी बेटियों को छेड़ा जा रहा था तो वे ताली बजा रही थीं, घर में पार्टी कर रही थीं।' चीन और पाकिस्तान में गोले दागने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन जब किसानों ने फसल के दाम मांगे तो उन पर गोले दागे गए। जब किसानों को पीटा जा रहा था तो ये सांसद ताली बजा रहे थे। जब हरियाणा में बेरोजगार युवा नौकरी मांग रहे थे और उन्हें पीटा जा रहा था तब हरियाणा के 10 सांसद कहां थे? वो आपकी बेरोजगारी का मजाक उड़ा रहे थे।‘
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply