Weather Update: दिल्ली में आज भी मौसम बना रहेगा खुशनुमा, जानिए आप के इलाके में क्या रहेगा मौसम का हाल
Weather Forecast: देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून की एंट्री हो गई है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम सुहावना बना हुआ है। नई दिल्ली में भी मॉनसून के चलते मौसम अच्छा बना रहा। गुरुवार को नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई।आने वाले दिनों देश की राजधानी में हल्की फुल्की बारिश की संभावना है लेकिन इसके बाद तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।
आने वाले दिनों में ये रहेगा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी शुक्रवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा। वहीं, आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ नई दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिलेगी। वहीं शनिवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा। साथ ही साथ रविवार को न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 37 रह सकता है। शनिवार और रविवार नई दिल्ली के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी।
यूपी के इन जिलों में येलो अलर्ट
वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो IMD ने शुक्रवार को भी राज्य के 21जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश को लेकर विभाग के ओर से इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के अनुसार देवरियां, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर और आसपास के जिलों में तेज बारिश की संभावना है। विभाग के ओर से जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है वहां वज्रपात होने की भी संभावना है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply