AIIMS दिल्ली में खुली स्किन बैंक, जानें क्या होती है स्किन बैंक
AIIMS दिल्ली के बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक में गुरुवार को स्किन बैंक का उद्धाटन किया गया. इस स्किन बैंक का सबसे ज्यादा फायदा जले हुए मरीजों को मिलने जा रहा है. तकनीकी रूप से उन्नत मशीनों वाली यह बैंक गंभीर रूप से जले हुए रोगियों के जीवन को बचाने और Burn Surgeon को गंभीर केसों में एक बड़ी मदद देगी. उद्धघाटन के मौके पर AIIMS के निदेशक प्रो. एम श्रीनिवास ने स्किन बैंक मैनुअल को रिलीज करने के साथ ही कहा कि AIIMS अंतरराष्ट्रीय मानकों की बर्न केयर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस सुविधा के साथ, AIIMS विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ बर्न सेंटरों की बराबरी करने जा रहा है.
कौन कर सकता है स्किन दान?
बता दें कि, 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति मृत्यु के 6 घंटे के अंदर अपनी त्वचा दान कर सकता है. हालांकि, जो लोग एचआईवी, हेपेटाइटिस बी-सी या एसटीडी, सेप्टीसीमिया, किसी त्वचा संक्रमण, स्किन कैंसर या अन्य प्रकार की ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं वे अपनी त्वचा दान नहीं कर सकते हैं.
किस जगह से ली जाती है त्वचा
बता दें कि, किसी भी मृत व्यक्ति की त्वचा पीठ, जांघ और पैरों से ही ली जाती है. जब भी त्वचा को काटा जाता है तो उससे कोई खून नहीं निकलता. साथ ही परिजनों को शव देने से पहले उन हिस्सों को पट्टियों के सहारे अच्छे से कवर भी किया जाता है.
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply