Cyber Scam: ना मैसेज और ना ही मिस्ड कॉल, फिर कैसे बैक से उड़ गए 13.8 लाख रुपये? जाने कैसे

Cyber Fraud:cybet faud को लेकर एक नया केस सामने आया है। जहां एक व्यक्त के बैक अकाउंट से बड़ी ही चालाकी से लाखों रुपये उड़ा लिए है।आपको बता दे कि यह रकम 13.8 लाख रुपये है।स्कैमर्स ने विक्टिम को पैन कार्ड अपडेट करने को कहा और आखरी में साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया। आइए जानते है पूरी डिटेल्स
साइबर फ्रॉड के मामलो में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। जहां आए दिन नए-नए साइबर स्कैम के केस सामने आ रहे हैं। वही अब साइबर क्राइम का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक 72 साल के बुजुर्ग को 13।8 लाख रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा है। आपको बता दे कि यह मामला पुणे का है और पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच कीदरअसल, 72 साल के बुजुर्ग के बैंक अकाउंट से कुल 13।86 लाख रुपये उड़ा लिए गए और पुलिस ने अब कंप्लेंट दर्ज कर ली है। और देखने वाली बात है कि इसमें यूजर्स ना तो कोई बैंक डिटेल्स शेयर की और ना ही कोई ओटीपी दिया।
पैन कार्ड का झांसा देकर लूटा
पुलिस ने बताया है कि विक्टिम को अगस्त महीने के दौरान एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसने पैन कार्ड को अपडेट करने का झांसा दिया। इसके बाद स्कैमर्स ने बुजुर्ग को पैन कार्ड अपडेट ना करने के नुकसान बताए।
इंस्टॉल कराया ऐप
स्कैमर्स ने बुजुर्ग को पैन अपडेट करने के बहाने एक ऐप इंस्टॉल करने को बताया। इसके बाद विक्टिम ने एक APK App को इंस्टॉल किया।ऐप इंस्टॉल होने के बाद यूजर्स के फोन में छेड़खानी की गई।
आइए जानते है कैसे एक्सेस किया बैंक OTP?
ऐप इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स के फोन से OTP और बैंक डिटेल्स को एक्सेस किया। इसके बाद विक्टिम के बैंक अकाउंट से 13।86 लाख रुपये उड़ा लिए गए। आपको बता दे कि यह ट्रांजैक्शन मल्टीपल अकाउंट में हुई है। बुजुर्ग ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई और पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस ने आगे बताया कि बुजुर्ग ने APK App को इंस्टॉल किया, जिसका नाम नही पता है। APK App का पूरा नाम एंड्रॉयड ऐप्लीकेशन पैकेज है। आपकी जानकारी के लिए बताते कि अनजान सोर्स से ऐप इंस्टॉल करना अधिक खतरनाक साबित होता है। हैकर्स इसकी मदद से आपके स्मार्टफोन का रिमोट एक्सेस लेते हैं।
Leave a Reply