ग्वालियर में टला प्लेन क्रैश... लैंडिंग के दौरान आई फ्लाइट में तकनीकी खराबी, पायलट की सूझबूझ से बची लोगों की जान
Gwalior Airport News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश होते-होते टल गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट तकनीकी खराबी की वजह से अपने पहले प्रयास में लैंडिंग करने में असफल रही, जिसके बाद फ्लाइट में बैठे यात्रियों के बीच डर का माहौल बन गया। हालांकि, दूसरी कोशिश में विमान ने सफल लैंडिंग की। बताया जा रहा है कि लैंडिंग करते समय प्लेन एक तरफ झुक गया था, जिसकी वजह से लोग काफी डर गए। इस घटना के बाद कुछ यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन और एयर इंडिया के अधिकारियों से शिकायत दर्ज करवाई। बता दें कि ये घटना ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट की है।
लोगों ने किया हंगामा
इस घटना के दौरान विमान में 160 यात्री सवार थे। एक अधिकारी ने बताया कि दूसरे प्रयास में विमान की सफल लैंडिंग होने के बाद कुछ यात्रियों ने एयरपोर्ट के साथ ही विमानन कंपनी के अधिकारियों के पास घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने एयरपोर्ट से बाहर निकलकर हंगामा किया और एयर इंडिया की सर्विस पर सवाल भी उठाए।
एयरपोर्ट के निदेशक ने कही ये बात
ग्वालियर एयरपोर्ट के निदेशक ए.के. गोस्वामी ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि यह बोइंग विमान बेंगलुरु से ग्वालियर आ रहा था। उन्होंने कहा कि पहली कोशिश में विमान उतर नहीं पाए, लेकिन दूसरे प्रयास में सफलतापूर्वक लैंडिंग की गई। गोस्वामी ने यह भी स्पष्ट करते हुए लोगों को बताया कि विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी और बाद में यह विमान ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए सुरक्षित रूप से उड़ान भरा। उन्होंने आगे कहा कि कई बार ऐसा होता है कि विमान पहली कोशिश में नहीं उतर पाता, लेकिन दूसरी बार में सफलतापूर्वक लैंड कर जाता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply