3 लोग और ताबड़तोड़ चली गोलियां...गुरुग्राम वाले घर पर फायरिंग को लेकर बोले एल्विश के पिता
Elvish Father Statement On Firing: आज रविवार की सुबह मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के परिवार के लिए काफी खौफनाक रही। जानकारी के अनुसार तकरीबन 5:30बजे 3बाइक सवार बदमाशों ने Elvish के गुरुग्राम स्थित घर पर हमला कर दिया। घटना को लेकर यूट्यूबर के पिता ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान इस पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया इस दौरान बदमाशों ने 25से 30राउंड गोलियां चलाईं। सौभाग्यवश, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि एल्विश उस समय घर पर मौजूद नहीं थे।
पिता ने खोली हमले की सच्चाई
एल्विश के पिता, राम अवतार यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हमला सुबह तड़के हुआ, जब परिवार सो रहा था। उन्होंने कहा, "तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए। दो बदमाश घर के बाहर गोलियां चलाने लगे, जबकि तीसरा बाइक पर इंतजार करता रहा।" उन्होंने यह भी बताया कि हमले के समय घर में परिवार और केयरटेकर मौजूद थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोखे और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में जुटी, मकसद का खुलासा बाकी
गुरुग्राम पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर इसे डराने-धमकाने की कोशिश माना जा रहा है, लेकिन हमलावरों का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह घटना एल्विश के विवादास्पद अतीत को फिर से चर्चा में ला सकती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply