गुजरात के इस स्कूल के बच्चें क्यों काट रहे हैं अपना हाथ? काउंसलिंग के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Gujarat News: गुजरात से बीते दिनों एक हैरान कर देने वाला सामने आया था। जहां अमरेली के प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने अपने हाथ काटे थे। वहीं, अब राज्य के बनासकांठा जिले से भी इसी ही खबर सामने आई है। यहां डीसा के सरकारी स्कूल के बच्चों के हाथों पर कटने के कई जख्म देखे गए हैं। स्कूल के बच्चों ने किसी तेज धारदार ब्लेड से अपने हाथों को काटा है।
हालांकि, ऐसा करने पर कोई भी घाव जानलेवा नहीं था। लेकिन इस मामले के सामने आने से सभी को परेशान कर दिया है। स्कूल प्रशासन से लेकर बच्चों के माता-पिता के मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि बच्चें क्यों ब्लेड से अपना हाथ काट रहे हैं। इन सवालों का जवाब खोजने के लिए स्कूल प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आई और सभी बच्चों की काउंसलिंग करवाई। जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते दिनों गुजरात के अमरेली के मुंजियासर के स्कूल से बच्चों के हाथ पर कटे निशान का मामला सामने आया था। वहीं, अब हाल ही में बनासकांठा के डीसा के स्कूल से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। डीसा के सरकारी स्कूल के बच्चों के हाथों में भी कटने के निशान देखे गए।
इसके बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की और उनकी काउंसलिंग कराई गई। इस मामले में स्कूल के एक टीचर ने बताया 'हमने बच्चों से ऑनलाइन गेम्स के बारे में पूछा। क्योंकि हमें शक था कि बच्चें शायद किसी ऑनलाइन गेम्स के चलते ऐसा कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया। लेकिन फिर भी हमने बच्चों के साथ उनके अभिभावकों की काउंसलिंग करवाई।'
काउंसलिंग में खुला सारा सच
इस मामले में पुलिस ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की और बच्चों से पूछताछ की। इसके अलावा उनकी काउंसलिंग भी कराई गई। जिसके बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बच्चों की काउंसलिंग के दौरान पता चला कि बच्चें किसी ऑनलाइन गेम्स या शर्त के चलते ब्लेड से अपने हाथ नहीं काट रहें। बल्कि Truth and Dare खेल की वजह से बच्चें ऐसा कर रहे हैं।
Leave a Reply