महज 8 सेकंड के भूकंप ने म्यांमार में मचाई तबाही, अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत, 1000 से ज्यादा घायल

नई दिल्ली: बीते शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने कोहराम मचा दिया। महज 8 सेकंड के लिए आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई । भूकंप का केंद्र म्यांमार के सगाइंग क्षेत्र में था, लेकिन इसके झटके भारत, थाईलैंड, बांग्लादेश और चीन समेत पांच देशों में महसूस किए गए। म्यांमार में अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जबकि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी भारी नुकसान हुआ है। वहां एक 30 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई, जिसमें कई लोग मलबे में फंस गए।
म्यांमार के मांडले और सगाइंग जैसे शहरों में इमारतें जमींदोज हो गईं, सड़कें फट गईं और 91साल पुराना अवा ब्रिज भी टूट गया। बैंकॉक मेंजो भूकंप के केंद्र से 900किलोमीटर दूर है, वहां एक ऊंची इमारत के ढहने से कम से कम 8लोगों की मौत हुई और दर्जनों लापता गए हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या 10,000तक पहुंच सकती है।
पीएम मोदी ने जताई चिंता
म्यांमार और थाईलैंड आए भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। पीएम मोदी ने कहा कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में हमने अपने अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है और विदेश मंत्रालय से दोनों देशों की सरकारों के साथ लगातार संपर्क में रहने को कहा है।
भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटके
भारत के पूर्वोत्तर राज्यों, खासकर मेघालय में भी झटके महसूस किए गए, हालांकि वहां अभी तक बड़े नुकसान की खबर नहीं है। संयुक्त राष्ट्र और भारत सहित कई देशों ने म्यांमार को मदद की पेशकश की है। भूकंप के बाद म्यांमार और थाईलैंड में राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं, लेकिन आफ्टरशॉक का खतरा बना हुआ है।
Leave a Reply