'समय बदलेगा तो उन्हें झेलना पड़ेगा', ED पूछताछ के बीच रॉबर्ट वाड्रा का केंद्र पर वार

Robert Vadra: हरियाणा के शिकोहपुर लैंड डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा से बुधवार को भी ईडी की पूछताछ जारी है। अहम ये है कि मंगलवार को इस मामले में भी रॉबर्ट वाड्रा पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे थे और आज पूछताछ का दूसरा दिन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ जारी है और प्रियंका गांधी भी ईडी हेडक्वार्टर के वेटिंग रूम में मौजूद हैं। ईडी दफ्तर के बाहर प्रियंका गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा को गले लगाया और उसके बाद ही वाड्रा ईडी दफ्तर के अंदर गए।
क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा?
ईडी की पूछताछ के संबंध में पूछे गए सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हम किसी ने नहीं डरते हैं। हमें निशाने पर इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि हम प्रासंगिक हैं। चाहे राहुल गांधी को संसद में बोलने से रोका जाए या मुझे बाहर रोका जाए। हम लोग निशाने पर हैं। हम सॉफ्ट टारगेट नहीं हैं बल्कि हार्ड टारगेट हैं। समय हमेशा बदलता है। आज हम झेल रहे हैं, हो सकता है कि समय बदले तो उन्हें भी झेलना पड़े। मुझे किसी चीज का डर नहीं हैं क्योंकि कोई भी चीज छिपी हुई नहीं है। खट्टर जी से इस मामले में दो बार क्लीन चिट मिली है। सात साल बाद अब उसी चीज के लिए मुझसे सवाल किए जा रहे हैं, जो मेरी समझ से परे हैं। मैं किसी भी सवाल को स्किप नहीं करूंगा बल्कि मजबूती के साथ हर सवाल का जवाब दूंगा।'
बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा से जारी ईडी की पूछताछ का कई कांग्रेसी नेताओं ने विरोध किया और इसे राजनीति से प्रेरित बताया। कई नेताओं ने कहा कि जानबूझकर केंद्र सरकार ये सब कर रही है। इस बीच देश के कई राज्यों में इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी और ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रहे।
Leave a Reply