Rajasthan News: कोटा-बूंदी मेरा परिवार, आपके विश्वास को कायम रखूंगा- स्पीकर ओम बिरला
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 67 स्थित कौटिल्य भवन में विभिन्न विकास कार्य़ों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नेसंबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोटा-बूंदी मेरे लिए एक परिवार की तरह है। परिवार के बीच आकर हमेशा आनंद का अनुभव मिलता है। आज मैं जिस मुकाम पर हूं वो केवल आपके ही आशीर्वाद के फलस्वरूप हूं।
ओम बिरला ने कहा कि आपके आशीर्वाद की ताकत के कारण ही लोकतंत्र के मंदिर के संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वह्न कर पाया हूं। मेरी कोशिश रहती है कि आपकी सेवा में सदैव तत्पर रह सकूं। वर्षों से कोटा-बूंदी परिवार ने मुझपर जो भरोसा जताया है उस विश्वास को सदैव कायम रखूंगा। शुक्रवार को कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 67स्थित कौटिल्य भवन में विभिन्न विकास कार्य़ों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यह बात कही।
स्पीकर बिरला ने कहा कि जनप्रतिनिधि का दायित्व है वे क्षेत्र के विकास कार्यों में समस्याओं के निराकरण का समाधान खोजे। अगर जनप्रतिनिधि जनता के सुख-दुख में भागीदार बनेंगे तो उन्हें क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं की जानकारी भी मिलेगी और सुझाव भी मिलेंगे। उन्होंने विकास कार्यों के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए कहा कि वार्ड के प्रबुद्धजन भी जनप्रतिनिधि का मार्गदर्शन करें, इससे विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करने में मदद मिलेगी और जनता को सही समय पर विकास का लाभ मिलेगा। स्पीकर बिरला ने इस दौरान बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बेटियों को सम्मानित भी किया।
समय सदैव एक-सा नहीं रहता
विधायक संदीप शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से कोटा दक्षिण क्षेत्र के कोचिंग क्षेत्र की पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो रहा है। 25करोड़ की लागत से शीघ्र कार्य प्रारम्भ होने के बाद लाखों लोगों समेत विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने साढे चार साल तक दक्षिण के साथ भेदभाव किया है।
उन्होंने कहा कि जनता इस बात को कभी भूल नहीं सकती कि अनियोजित विकास के कारण वर्षों लोगों को जर्जर सड़कों व गड्ढों में जीवन-यापन करना पड़ा। कांग्रेस के मंत्री दक्षिण के प्लॉट बेचकर उत्तर में विकास करा रहे हैं। यह जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार में बैठे अधिकारियों को यह सोचना होगा कि समय सदैव एक सा नहीं रहता।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply