Rajasthan: विधानसभा चुनाव से पहले BJP में बड़ा बदलाव, दिग्गज नेता कैलाश मेघवाल को पार्टी से किया निलंबित

Kailash Meghwal suspended from BJP: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने अपने दिग्गज नेता कैलाश मेघवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। BJP आलाकमान ने कैलाश मेघवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और शाहपुरा (भीलवाड़ा) विधायक कैलाश मेघवाल ने अपनी ही पार्टी के नेता केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को भ्रष्ट कहा था।
आपको बता दें कि कैलाश मेघवाल ने कहा, अर्जुन राम मेघवाल एक नंबर के भ्रष्ट हैं। कैलाश मेघवाल ने CMअशोक गहलोत को बेहतर मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष CPजोशी को बेहतर सांसद बताया था। इस पर BJPआलाकमान की अनुशासन समिति ने 29 अगस्त को कैलाश मेघवाल को नोटिस जारी किया। कैलाश मेघवाल को 10 दिन में नोटिस का जवाब देने को कहा गया। कैलाश मेघवाल का कहना है कि उन्हें 3 सितंबर को नोटिस मिला।
इसके मुताबिक, नोटिस का जवाब देने की समय सीमा आज यानी 13 सितंबर को खत्म हो गई है। नोटिस का जवाब नहीं देने पर BJPआलाकमान नाराज हो गया और कैलाश मेघवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।
नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
इससे पहले BJPप्रदेश अनुशासन समिति ने कहा कि हम 3 से 4 दिन तक कैलाश मेघवाल के जवाब का इंतजार करेंगे। यदि वे जवाब देते हैं तो इसे प्रदेश अध्यक्ष CPजोशी के समक्ष रखा जाएगा। जवाब का अध्ययन करने के बाद अध्यक्ष और प्रदेश नेतृत्व कोई निर्णय लेगा। अगर पार्टी जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो कैलाश मेघवाल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कैलाश मेघवाल का टिकट कट सकता है
चर्चा है कि इस बार शाहपुरा से कैलाश मेघवाल का टिकट कट सकता है। जिसके चलते कैलाश मेघवाल ने इतना हंगामा मचाया। इस बयान के बाद भीलवाड़ा BJPमें खलबली मच गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply