Rajasthan news: सुरक्षित और सुगम सड़क मार्ग से बढ़ी राजस्थान की विकास गति -मुख्यमंत्री
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हर गांव-ढाणीको मजबूत सड़कों से जोड़ने का संकल्प साकार हो रहा है। इससे प्रदेश की विकासगति और अधिक बढ़ने के साथ नए आयाम स्थापित हुए हैं। राज्य सरकार दुर्घटनारहित सुरक्षित और सुगम सफर के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़कों का जाल बिछारही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने वाले पर्यटकों के साथ ही पूरे देश में राजस्थान कीमजबूत सड़कों की सराहना हो रही है।गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास से 2422 करोड़ रुपए की लागतसे 1514 राजस्व गांवों की नवीन डामर सड़कों के विकास कार्यों का शिलान्यासकिया। उन्होंने कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े प्रदेशवासियों को सम्बोधितकिया। गहलोत ने कहा कि किसी भी प्रदेश और गांवों के विकास में सड़कों कीअहम भूमिका होती है। सार्वजनिक निर्माण और अन्य विभागों ने मिलकर इसदिशा में बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारा है। आज राजस्थान मजबूत सड़कतंत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। इसमें निर्माणकर्ता ठेकेदारों की भीअहम भूमिका रही है।
65 हजार कि.मी. में सड़कों का विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 1 लाख कि.मी. से अधिक सडकों का विकासकराने का लक्ष्य रखा है। इसमें अभी तक 65 हजार कि.मी. में सड़कों का विकासहो चुका है। नगर निगम, नगर परिषद और नगरपालिकाओं में भी पीडब्ल्यूडी केमाध्यम से सड़कें बनवा रहे हैं। आगे भी नवीन सड़क निर्माण, सुदृढ़ीकरण एवंचौड़ाईकरण के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा में हीगुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण होने से आमजन को राहत मिली है। यह गति बनीरहेगी।
जनकल्याणकारी योजनाओं से मिली राहत
गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत कैम्प में पंजीकरण से पात्रप्रदेशवासियों को विभिन्न 10 योजनाओं में लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवीस्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा, इंदिरा गांधीगैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में प्रति सिलेंडर 500 रुपए में, मुख्यमंत्री निःशुल्कबिजली योजना में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट, कृषि उपभोक्ताओं को 2000यूनिट तक बिजली फ्री, महात्मा गांधी नरेगा योजना और इंदिरा गांधी शहरीरोजगार गारंटी योजना में 125 दिन के रोजगार का प्रावधान, मुख्यमंत्री कामधेनुबीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन सहितविभिन्न योजनाओं से आमजन को राहत मिल रही है। श्री गहलोत ने लाभार्थियोंसे वंचितों को भी योजनाओं से जोड़ने का आह्वान किया।
5 अगस्त से ग्रामीण-शहरी ओलम्पिक
गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलम्पिक खेलों काशुभारम्भ 5 अगस्त से होगा। अभी तक 58 लाख से अधिक हर उम्र, हर वर्ग केखिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराकर नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने आमजन से खेलमैदान में टीम भावना और स्वस्थ खेल प्रतिस्पर्धा के लिए आह्वान किया।
गांवों के लिए जीवनदायिनी सड़कें
सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव ने बताया कि 31 जिलों की106 विधानसभा क्षेत्रों के 1514 गांवों में नवीन सड़कों के निर्माण से गांवों मेंशिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवहन सुविधा में सुगमता आएगी। किसानों की आय मेंवृद्धि होगी। ये सड़कें गांव और ग्रामीणों के लिए जीवनदायिनी साबित होंगी।विभाग द्वारा शेष गांवों को भी शीघ्र ही सड़कों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा किबजट 2023-24 में 16 हजार 123 करोड़ रुपए की लागत से 23 हजार कि.मी.सड़कों का निर्माण और सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। वर्तमान सरकार के कार्यकालमें अभी तक 32 हजार 384 करोड़ रुपए से 65 हजार कि.मी. में सड़कों का विकासहुआ है।
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि नवनिर्माण और सुदृढ़ीकरण सेप्रदेश के विकास की राह अधिक मजबूत हुई है। राज्य सरकार प्रतिबद्धता से इसकार्य में आगे बढ़ रही है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्रीवैभव गालरिया ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणनानुसार सामान्य क्षेत्रों में 350व अधिक आबादी तथा जनजातीय एवं मरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 से अधिक आबादके 778 राजस्व गांवों को 1192 करोड़ की लागत से एवं जनगणना वर्ष 2011 केपश्चात घोषित सामान्य क्षेत्रों में 500 व अधिक आबादी तथा जनजातीय एवंमरुस्थलीय क्षेत्रों में 250 से अधिक आबादी के 736 राजस्व गांवों को 1230 करोड़की लागत से सड़कों से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में अभी तक 89 प्रतिशत गांवसड़कों से जुड़ चुके है। नवीन शिलान्यास से प्रदेश के 91 प्रतिशत गांव जुड़ जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निवास पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री अखिलअरोड़ा, सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग चिन्न हरी मीणा और वीसी केमाध्यम से सभी जिलों से मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधिगण, जिला कलक्टर एवंसार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी और आमजन जुड़े।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply