Rajasthan Election 2023: ‘अभी PM के नेतृत्व में अनुभव लेना है’, क्या सीएम रेस से बाहर हो गए बाबा बालकनाथ?

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में भाजपा ने बढ़त हासिल कर चुनाव तो जीत लिया था लेकिन अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि आखिर राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा। कयासों का बाजार गर्म है कई नाम सामने आ रहे हैं जिनके मुख्यमंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है। इन कई नामों में बाबा बालकनाथ,वसुंधरा राजे सिंधिया, किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौर और दीया कुमारी का शामिल है। वहीं अब बाबा बालकनाथ नें एक पोस्ट साझा कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।
बाबा बालकनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है,'पार्टी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजर अंदाज करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।'राजस्थान की राजनीति में पकड़ रखने वाले जानकार इसके अलग अलग मायने निकाल रहे हैं।
क्या मानते हैं राजनीतिक विशेषज्ञ?
कुछ का कहना है कि बाबा बालकनाथ सीएम की रेस से बाहर हो गए हैं तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि विधायकों की बैठक के बाद ही ये फैसला होगा कि कौन राजस्थान का अगला सीएम होगा। बता दें, बाबा बालकनाथ भी उसी नाथ संप्रदाय से आते हैं, जिसके यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिलहाल प्रमुख हैं।
मस्तनाथ मठ के महंतहैं बाबा बालकनाथ
बाबा बालकनाथ रोहतक के मस्तनाथ मठ के महंत हैं। 29 जुलाई 2016 को, महंत चांदनाथ ने एक समारोह में बालकनाथ योगी को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, जिसमें उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव भी शामिल हुए थे। उनके समर्थक उन्हें 'राजस्थान का योग' कहकर भी बुलाते हैं।
Leave a Reply