Railway Job: 12वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर वैंकेसी, सैलरी सुन उड़ जाएगा होश

Railway RRB NTPC Recruitement: रेलवे में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है। बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड 21 सितंबर से आरआरबी एनटीपीसी यूजी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। जो उम्मीदवार गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों के तहत आने वाले पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वे केंद्रीकृत रोजगार सूचना संख्या 06/2024 के लिए आरआऱबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 3445 रिक्त पदों को भरा जाएगा। पंजीकरण की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर, 2024 है। जबकि आवेदन शुल्क का भुगतान 22 अक्टूबर, 2024 तक कर सकते हैं। कॉर्शियल कम टिकट क्लर्क: 2022 पदअकाउंट क्लर्क सह टाइपिस्ट: 361 पदजूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 990 पदट्रेन क्लर्क: 72 पद भरे जाएंगे।
कौन कर सकता है आवेदन ?
उम्मीदवार जो कोई भी रेलवे के इस भर्ती के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं। उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कक्षा 12वीं पास का प्रमाण पत्र होना चाहिए। वहीं कंप्यूटर आधारित टेस्ट के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क की आंशिक वापसी दी जाएगी। इसके अलावा अधिक जानकारी और दिशा-निर्देशों के लिए उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। एसी-एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और इबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए हैं। अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क- 500 रुपए रखा गया है।
Leave a Reply