Jalandhar Crime: जालंधर में ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी, बेटे ने दिया इस खौफनाक मंजर को अंजाम
Jalandhar Crime: पंजाब के जालंधर में जमीनी विवाद को लेकर एक ने अपने पिता,माता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी की तालाश में जुट गई।
मौके पर पहुंचे जालंधर देहात के डीसीपी बलबीर सिंह ने बताया कि जालंधर ग्रामीण के लंबरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत टॉवर एन्क्लेव फेज 3 में एक परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हरप्रीत नाम के शख्स ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने पिता, मां और भाई को गोली मार दी। हमें संदेह है कि परिवार के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था। हथियार जब्त कर लिया गया है और हम आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
पूरे गांव में सनसनी
इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। इलाके सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल जा रहे है। घटना की सूचना मिलते ही एस.एस.पी. मुखविन्द्र सिंह भुल्लर भी मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं वारदात के बाद आसपास के इलाके के लोगों में दहशत पाई जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply