'संघ और उसके सभी राज्यों पर हमला है', राहुल गांधी का एक राष्ट्र एक चुनाव पर बड़ा बयान

Rahul Gandhi: देश में इस वक्त सबसे ज्यादा जिस चीज की चर्चा हो रही है वो है एक देश एक कानून को लेकर। हाल ही में केंद्र सरकार ने एक देश एक चुनाव की संभावनाओं को लेकर एक समिति का गठन किया। जिसमें 8 सदस्यों को शामिल किया गया है। वहीं अब इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स(पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि "इंडिया का मतलब भारत, राज्यों का एक संघ, एक राष्ट्र एक चुनाव का विचार संघ और उसके सभी राज्यों पर हमला है।"गौरतलब है कि 8 सदस्यीय समिति में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और गुलाब नबी आज़ाद भी शामिल हैं।
समिति में शामिल होने के किया इंकार
हालांकि अधीर रंजन चौधरी ने इस समिति में शामिल होने से इंकार कर दिया है। अधीर रंजन चौधरी के मुताबिक ये कमेटी संवैधानिक रूप से सही नहीं है। साथ ही ये व्यवहारिक और तार्किक रूप से भी उचित नहीं है। ये कमेटी भी तब बनाई गई है जब आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता को इस कमेटी में न रखना लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है। इस हालत में मेरा पास इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है कि कमेटी का सदस्य बनने का निमंत्रण अस्वीकार करूं।वहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
क्या है वन नेशन वन इलेक्शन
आसान भाषा में इसका मतलब यह है कि एक ही समय पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव करवाना। मौजूदा समय बीजेपी इसके पक्ष में है। उनका विचार है कि वन नेशन वन इलेक्शन से खर्चा भी कम आएगा। फिलहाल लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव अलग-अलग समय पर होते हैं। जब किसी राज्य की एक विधानसभा का कार्यकाल पूरा होता है तब वहां चुनाव करवा दिए जाते हैं। कहीं 2021 में चुनाव हुए तो कहीं 2024 में होंगे। वहीं, लोकसभा के भी अपने कार्यकाल के हिसाब से चुनाव होते हैं। ऐसे में बीजेपी चुनाव से होने वाले खर्चे को कम करने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन बिल के लिए जोर दे रही है।
Leave a Reply