PM Modi in Gujarat: सूरत डायमंड बोर्स का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा- ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है।
PM Modi in Gujarat: गुजरात के सूरत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। बता दें कि यह अंतर्राष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा। यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा जहां एक्सचेंज में आयात-निर्यात के लिए अत्याधुनिक 'सीमा शुल्क निकासी गृह', खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट की सुविधा होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि जनता हमारी नीतियों की समर्थक है, हमारी नीयत की सहभागी है, हमारे नेतृत्व की समर्थक है और हमारे ट्रैक रिकॉर्ड को लगातार देख रही है। आजकल आप लोग देख रहे होंगे, 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' चल रही है। मैं तो दैनिक जागरण से भी आग्रह करूंगा कि वो इस यात्रा की विस्तार से कवरेज करें। आपको अपने आप पता चलेगा कि 'मोदी की गारंटी' का मतलब क्या है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है और डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है, बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। इस डायमंड की चमक के आगे दुनिया की बड़ी से बड़ी इमारतों की चमक फीकी पड़ रही है। अब दुनिया में कोई भी कहेगा डायमंड बुर्स... तो सूरत का नाम साथ आएगा...भारत का नाम भी साथ आएगा।
व्यापारियों-कारोबारियों को दो और उपहार मिल रहे हैं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सूरत डायमंड बुर्स, भारतीय डिज़ाइन, भारतीय डिज़ायनर्स, भारतीय मटेरियल और भारतीय कॉन्सेप्ट के सामर्थ्य को दिखाता है। ये बिल्डिंग, नए भारत के नए सामर्थ्य और नए संकल्प की प्रतीक है। मैं सूरत डायमंड बुर्स के लिए डायमंड इंडस्ट्री को, सूरत को, पूरे देश को बधाई देता हूं। आज सूरत के लोगों को, यहां के व्यापारियों-कारोबारियों को दो और उपहार मिल रहे हैं।
आज ही सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण हुआ है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज ही सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण हुआ है और दूसरा बड़ा काम ये हुआ है कि अब सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया है। मैं इस शानदार टर्मिनल और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सूरतवासियों को, गुजरात वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply