PM MODI NEWS: गाजा के अस्पताल में हुए हमले पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- हानि से गहरा सदमा पहुंचा

PM MODI NEWS: गाजा के अल अहली अस्पताल में एक राकेट से हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, इस हमले में करीब 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ट्वीट कर लिखा कि "गाजा के अल अहली अस्पताल में जानमाल की दुखद हानि से गहरा सदमा पहुंचा। चल रहे संघर्ष में नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।"
दरअसल मंगलवार को देर शाम में एक रॉकेट दागा गया जो सीधा गाजा के एक अस्पताल में जाकर गिरा। इस हमले में 500से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अब विवाद यह है। हमास इस रॉकेट के हमले को सिरे से नाकार रहा है। वहीं फिलिस्तीन और इजरायल भी अस्पताल पर रॉकेट दागे वाली खबरों को इंकार कर रहा है। अब सवाल है कि दोनों देश इस हमले को इंकार कर रहे है तो इस रॉकेट को दागा किसने?
अस्पताल में रॉकेट गिरने से 500लोगों की मौत
दरअसल इसको लेकर हमास, फिलिस्तीन और इजरायल की और से अपनी-अपनी सफाई में एक पोस्ट जारी किया है जिसमें तीनों ने इस हमले की जिम्मेदारी देने से मना कर दिया है। इस हमले पर फिलिस्तीन के अधिकारियों का कहना है कि ये हमला मंगलवार शाम लगभग 7बजे किया गया। स हमले में दर्दनाक और दहला देने वाली तबाही हुई है।
इजरायल और फिलिस्तीन ने हमला करने से किया इनकार
वहीं इसको लेकर इजरायली पीएम ने भी हमले को लेकर एक पोस्ट साधा किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ये हमला फिलीस्तीन इस्लामिद जिहाद की और से जोड़े गए रॉकेट के फटने का नतीजा है जिसे इजरायल को टारगेट बनाने के लिए छोड़ा गया था। लेकिन निशाना चूकने की वजह से ये रॉकेट इस अस्पताल पर आकर फट गया। इजरायल इस हमले को लेकर अपनी भागीदारी से इंकार कर रहा है।
Leave a Reply