जम्मू में विदेशी आतंकियों का बढ़ रहा खतरा, पुलिस रोज चला रही तलाशी अभियान

Jammu News: जम्मू संभाग में पिछले दो सालों से विदेशी आतंकियों का खतरा बढ़ गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए ये एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। इन आतंकियों के खतरे को कम करने के लिए पुलिस को हर रोज सौ से सवा सौ तक सघन तलाशी अभियान चलाना पड़ रहा है। जम्मू संभाग के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर बताया कि इन ऑपरेशनों का मुख्य उद्देश्य सिर्फ आतंकियों की हरकतों पर रोक लगाना नहीं, बल्कि उनके इरादों को नाकाम करना भी है।
आईजी टूटी ने कहा कि पुलिस को हर रोज आतंकियों की गतिविधियों से जुड़ी सैकड़ों जानकारियां मिलती हैं। भले ही इनमें से कई भ्रामक होती हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से किसी भी जानकारी को नजरअंदाज नहीं किया जाता है।
सैकड़ों जवान अभियान में शामिल
आईजी के अनुसार, इन जानकारियों में से केवल दो से तीन प्रतिशत ही उपयोगी साबित होती हैं। वहीं, जब सीधा सामना होता है या आतंकियों का ठिकाना/मददगार सामने आता है। जानकारियों की पुष्टि में समय न होने के कारण, सैकड़ों जवान अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई करते हैं।
दो सालों से जम्मू में बढ़ा आतंकी का खतरा
आईजी टूटी ने ये भी कहा कि पिछले 2 सालों में विदेशी आतंकियों का खतरा बढ़ गया है। वे सुरक्षाबलों और नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने जम्मू संभाग में सक्रिय विदेशी आतंकियों की सटीक संख्या की जानकारी नहीं दी।
Leave a Reply