इस देश के नागरिकों को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी,रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Highest Paid Country: आज इंटरनेशनल लेबर डे हैं। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दुनिया में लोगों के औसत मासिक वेतन के बारे में बताया गया है । इस रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि दुनिया में किस देश के जनता की सबसे ज्यादा मासिक वेतन है। इस रिपोर्ट में सामने आया है कि भारतीयों की औसत सैलरी 50 हजार से कम है।इस लिस्ट में 23 ऐसे देश हैं, जिनकी औसत सैलरी 1 लाख रुपये से कम है।
वर्ल्ड स्टैटिक्स डाटा के मुताबिक, दुनिया के 10देश लोगों को औसत सैलरी सबसे ज्यादा दे रहे हैं। इसमें स्विट्जरलैंड, लक्समबर्ग, सिंगापुर, यूएसए, आइसलैंड, कतर, डेनमार्क, यूएई, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल हैं।
ये देश हैं भारत से नीचे
औसत सैलरी देने के मामले में तुर्की, ब्राजील, अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, कोलंबिया, बांग्लादेश, वेनेजुएला, नाइजीरिया, मिस्र और पाकिस्तान जैसे देश भारत से नीचे हैं। भारत मासिक सैलरी देने के मामले में दुनिया में 65वें नबंर पर है, जबकि पाकिस्तान 104वें नंबर पर है। अमेरिका इस लिस्ट में 4वें नंबर पर है, जबकि चीन 44वें नंबर पर है।
यहां मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
दुनिया के टॉप तीन देश ऐसे हैं, जहां के नागरिकों को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है। इनकी औसत मासिक वेतन 4 लाख रुपये से भी ज्यादा है। स्विट्जरलैंड के लोगों की सैलरी 4,98,567 रुपये है , लक्जमबर्ग के लोगों की औसत मासिक सैलरी 4,10,156 रुपये और सिंगापुर के लोग 4,08,030 रुपये प्रति माह वेतन पाते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply