‘मुनव्वर, बस्सी जैसे लोग बस लोगों का अपमान करते’, स्टैडअप कॉमेडियन्स पर फूटा सुनील पाल का गुस्सा
Sunil Pal: टीवी का जाना माना शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’एक ऐसा कॉमेडी शो जिससे दिग्गज कॉमेडियन्स ने अपने करियर की शुरूआत की थी। इन दिग्गज कॉमेडियन में कपिल शर्मा और सुनील पाल जैसे कॉमेडियन का नाम शामिल है। दोनों ने ही इस शो की ट्रॉफी भी जीती थी। लेकिन बाद में इन दोनों के रास्ते अलग हो गए। जहां एक तरफ कपिल शर्मा अपना टीवी शो करने लगे तो दूसरी तरफ सुनील ने ऑन ग्राउंड जाकर कॉमेडी शो में परफॉर्म करने का फैसला लिया। वहीं कुछ दिन पहले सुनील पाल ने एक इंटरव्यू में कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन करने वाले मुनव्वर फारूकी और अनुभव बस्सी जैसे स्टैंड-अप कॉमेडियन के बारे में बात की और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई।
‘ये लोग हमारी संस्कृति पर कीचड़ उछाल रहे’
स्टैंडअप कॉमेडियन पर निशाना साधते हुए सुनील पाल ने कहा,”जिस मंच पर हम कॉमेडी परफॉर्म करते हैं उस मंच को हम मंदिर मानते हैं। हम हमारी कॉमेडी से लोगों को हंसाते हैं लेकिन किसी का अपमान नहीं करते पर कुछ कॉमेडियन कॉमेडी के नाम पर लोगों को गलत बातें बताते हैं, और वो अपनी इन बातों से लोगों में नकारात्मकता फैला रहे हैं, ये लोग हमारी संस्कृति पर कीचड़ उछाल रहे हैं और उनकी वजह से आज की युवा पीढ़ी भी गलत चीजें सीख रही है।”
‘ये लोग कॉमेडी को नहीं समझते’
उन्होंने आगे कहा कि मुनव्वर फारूकी और बस्सी जैसे लोग कॉमेडी को नहीं समझते। वो बस लोगों का अपमान करते हैं। इन जैसे लोगों ने आज तक जिंदगी में सिर्फ गालियां दी हैं और खुद भी गालियां खाते आए हैं। जिस तरह से स्टैंड-अप कॉमेडी के दौरान आजकल अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाता है, वो गलत है लेकिन दुख की बात ये है कि बड़ी बड़ी कंपनी भी अब इनका प्रसार और प्रचार कर रही हैं। बच्चे जब उनके खरीदे हुए व्यूज देखते हैं तब उनसे प्रभावित हो जाते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply