Tamil Nadu Fire Accident: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अब तक 9 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Tamil Nadu Fire Accident:तमिलनाडु में दर्दनाक हादसे हो गया है। बता दें कि यहां क पटाखा इकाई में भीषण आग लग गई। जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए है। इसकी जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवा दिए है। साथ ही आग किन कारणों से लगी इसकी जांच करने में जुट गई है।
पटाखा इकाई में भीषण आग
जानकारी के अनुसार, अरियालूर जिले में आज एक पटाखा इकाई में आग लग गई। इससे कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। हादसे से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया और आग पर काबू करने के लिए दमकल विभाग की टीम को कॉल किया। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। कई घंटों की कड़ी मेहनत क बाद आग पर काबू पाया गया। स हादस पर सीएम स्टालिन ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को तीन-तीन लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक व्यक्त कर पीड़ित परिवारों के लिए नकद राहत की घोषणा की। बता दें,घटना जिले के विरागलुर गांव में एक निजी इकाई में हुई और आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। सीएम ने बताया कि पांच घायल लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव और राहत गतिविधियों में तेजी लाने के लिए अपने कैबिनेट सहयोगियों एसएस शिवशंकर और सीवी गणेशन को तैनात किया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply